About Us
Moralkahani.inके blog पर आपका स्वागत है।
हमने ये वेबसाइट अपने उन सभी भाई और बहिनो के लिए बनाई है जो हिंदी में प्यारी प्यारी, Motivational, और Inspirational कहानियां पड़ना चाहते है। यहां आपको सब कहानियां हिंदी में मिलेंगी क्योकि मैं अपनी मातृभाषा से बहुत प्यार करता हूँ और मैं ये चाहता हूँ कि हमसे ये दूर न हो क्योंकि जो अपनी मातृभाषा में बात है वो किसी और में कहां है।
तो मेरा साथ दीजिये और हिंदी में अच्छी अच्छी और प्यारी प्यारी कहानियां पड़ते रहिये धन्यवाद!
मेरे बारे में-
मेरा नाम Ibne Ali है।
हर एक पोस्ट के पीछे मेरी कोसिस रहती है कि मैं आपको valuable content दे सकूं।
आपको सहयोग से मुझे सफलता मिलेगी धन्यबाद।
My Qualifications..
मैने 2019 में Engineering कर ली है और 2020 में मैं BA की Graduation भी पूरी कर लूंगा।
Hobby;-
Blogging
मुझे Contact कैसे करें?
Email- [email protected] पर आप मुझ से contact कर सकते हैं और आप मुझे शिकायत और सुझाब भेज सकते हैं ।